
CG ED Raid Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. जहां से चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया जा रहा है. जहां से उन्हें रिमांड में लेने की तैयारी है.
चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम को बाहर निकलने में भारी परेशानी हुई. निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ईडी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हुई. हंगामे के चलते टीम को निकलने में काफी देर लगी.
ईडी दफ्तर के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स
ईडी टीम के रायपुर दफ्तर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाए दिए गए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.