CG DOUBLE MURDER : रायगढ़। जिले के ग्राम कपाटडेरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने मासूम बच्चे के सामने उसके माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद या रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और हर कोण से जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।