CG CAMPAIGN : Government launches major campaign to control stray animals
रायपुर। प्रदेश में बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या और उनके आतंक पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद सरकार ने प्रदेश-व्यापी समन्वित अभियान शुरू करने के लिए सात विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है।
इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नगरीय प्रशासन, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और पशुधन विकास विभाग शामिल हैं। सभी विभाग एक सप्ताह के भीतर उन स्कूलों, अस्पतालों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और खेल मैदानों की पहचान करेंगे, जहां आवारा कुत्तों की सक्रियता अधिक है।
गेट, फेंसिंग और अवरोध तैयार किए जाएंगे
अभियान के तहत इन संवेदनशील स्थानों पर कुत्तों के प्रवेश को रोकने के लिए गेट, फेंसिंग और अन्य अवरोधक व्यवस्थाएं की जाएंगी। हर संस्था में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा, जो अभियान की निगरानी और रिपोर्टिंग करेगा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद सभी विभागों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। पहले चरण में संस्थान प्रमुख यह चिन्हित करेंगे कि कुत्ते किन रास्तों से परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद छह सप्ताह के भीतर उन रास्तों को पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
