Home chhattisagrh CG DJ SOUND ACCIDENT UPDATE : डीजे की तेज आवाज से भरभरा...

CG DJ SOUND ACCIDENT UPDATE : डीजे की तेज आवाज से भरभरा कर गिरा मकान छत , 5 घायल में से एक की हुई मौत

0

CG DJ SOUND ACCIDENT UPDATE : बिलासपुर. मस्तूरी थाना क्षेत्र में बीती रात डीजे के तेज आवाज से एक मकान का छज्जा गिर गया, इस हादसे में घायल 5 लोगों में से एक 11 वर्षीय बच्चे की आज मौत हो गई. मृतक का नाम प्रशांत केवट था. प्रशांत समेत पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं 3 बच्चों समेत 4 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और डीजे संचालक की तलाश में जुटी हुई है. पूरी घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केंवटपारा का है.

जानकारी के अनुसार, बीते दिन हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी, जो रात करीब 8:30 बजे केंवटपारा पहुंची. इसी दौरान तो डीजे की तेज आवाज की कंपन से वहां स्थित टुकेश केंवट के मकान का छज्जा अचानक गिर गया. इस दौरान शोभायात्रा देखने खड़े 4 मासूम समेत 5 लोग हादसे की चपेट में आ गए.

घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) शामिल हैं. बताया जा रहा है, कि मकान का छज्जा पुराना और कमजोर था. डीजे की तेज आवाज से उठी कंपन के कारण वह गिर गया. फिलहाल पुलिस डीजे संचालक की तलाश में जुट गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version