Trending Nowशहर एवं राज्य

CG DIPTI CM STATEMENT : बीजापुर नक्सलियों के एनकाउंटर पर बोले डिप्टी सीएम – माओवादी के पास अब भी बातचीत का समय

CG DIPTI CM STATEMENT: Deputy CM said on Bijapur Naxal encounter – Maoists still have time for talks

कबीरधाम। बीजीपुर में हुए एक नक्सली ऑपरेशन के तहत सुरक्षा कर्मियों ने करीबन 12 नक्सलियों को मार गिराया है। जिस पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि एक मुठभेड़ के दौरान एक हजार जवानों ने यह सफलता हासिल की है। इस संयुक्त ऑपरेशन में बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन ने हिस्सा लिया था।

उन्होंने जानकारी दी की कोई भी सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है। साथ ही लोगों से कहा कि, मैं सभी से अपील करता हूं कि नक्सलवाद का समाधान बातचीत के माध्यम से निकलना चाहिए। बस्तर के हर गांव तक विकास पहुंचे बस्तर के लोगों को क्यों बंधक बनाकर रखा जाए? इसका स्पष्टीकरण होना चाहिए। विष्णुदेव की सरकार देखभाल करने वाली सरकार है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: