CG DHHAN KHARIDI : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल पर होगी खरीद, 72 घंटे में होगा भुगतान
CG DHHAN KHARIDI: Paddy procurement starts in Chhattisgarh, procurement will be done at Rs 3100 per quintal, payment will be done in 72 hours
रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी की शुरूआत गुरुवार से शुरू हुई। पौने 3 हजार उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है। तीन दिन के भीतर भुगतान करने की तैयारी है।
सरकार 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने जा रही है। इस बार करीब डेढ़ करोड़ टन धान खरीदी हो सकती है। प्रदेश में धान खरीदी की दर देश में सबसे ज्यादा है।
सीएम विष्णुदेव साय ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत हमारी सरकार ने आप सभी की सुविधा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने कहा कि अन्नदाता साथियों के धान का एक-एक दाना खरीदना हमारा लक्ष्य है, जिसके तहत इस बार 27 लाख से अधिक किसानों का धान हमारी सरकार खरीदेगी और भुगतान भी 72 घंटे के अंदर सुनिश्चित करेंगे।
साय ने कहा कि किसानों को धान खरीदी के लिए अधिक दूरी तय न करना पड़े, इसका भी हमने विशेष ख्याल रखा है और 2739 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदी की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि अन्नदाता हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए हमारी सरकार तत्पर है। हमने किसानों से उनके पूरी उपज को खरीदने, खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समयसीमा में भुगतान करने पर विशेष ध्यान दिया है।