chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: हिमाचल प्रदेश से माल लाकर छत्तीसगढ़ में खपाता था युवक, 10 लाख के ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME: रायपुर. राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में पुलिस ने 10 लाख के नशीला पदार्थ एमडीएमए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी आर्यन ठाकरे हिमाचल प्रदेश से माल लाकर छत्तीसगढ़ में खपाता था. रायपुर क्राइम एएसपी संदीप मित्तल ने पूरे मामले का खुलासा किया.

एएसपी संदीप मित्तल ने बताया, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों से भी एमडीएमए ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही थी. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी अभिषेक साहू ने बताया कि आर्यन ठाकरे हिमांचल प्रदेश से लाकर उसे माल सप्लाय करता था. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी आर्यन ठाकरे को नरईया तालाब के पास एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन) के साथ रंगेहाथ पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने एमडीएमए ड्रग्स को हिमांचल प्रदेश से लाना बताया.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: