Home chhattisagrh CG Crime: सामने आई बेबीलोन होटल हत्याकांड की पूरी कहानी… गर्लफ्रेंड की...

CG Crime: सामने आई बेबीलोन होटल हत्याकांड की पूरी कहानी… गर्लफ्रेंड की हत्या कर खुद कर लिया आत्महत्या

0

CG Crime : रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में हुई हत्या का खुलासा हो चूका है। उसके पुरुष मित्र विशाल ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वह वहां से चला गया। लेकिन उसे भरोसा नहीं हुआ तो वह दो बार होटल में आकर युवती के मरने की पुष्टि की। इसके बाद वह आखिरी बार शाम छह बजे होटल से निकल गया। सूरजपुर निवासी विशाल पांच जुलाई को रायपुर आ गया था।

हत्या के बाद वह खुद रेलवे ट्रैक पर कर ली खुदकुशी

CG Crime :घर से निकलते समय उसने अपने भाई से कहा था कि वह या तो वाणी को साथ लेकर आएगा या फिर कुछ कर के आएगा। हालांकि युवती की हत्या के बाद वह खुद रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली। युवती की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने से पहले काफी संघर्ष हुआ है। वाणी अपने बचाव के लिए चिल्ला भी रही थी, लेकिन विशाल ने उसका मुंह दबा दिया।

बिना बताए दीदी के घर पहुंचा

CG Crime : विशाल 5 जुलाई को शिवानंद नगर में रहने वाली अपनी दीदी-जीजा के घर बिना बताए सुबह पहुंचा। जब बहन ने अचानक घर के बारे में पूछा तो उसने जरूरी काम होना बताया और वहां रूका रहा। 6 जुलाई को सुबह 11 बजे विशाल घर से निकला और लगभग 12 बजे होटल के बाहर पहुंचा। विशाल गर्लफेंड वाणी गोयल के आने का इंतजार कर रहा था जो दोपहर लगभग 1:30 बजे आई। वाणी ने ऑनलाइन पेमेंट किया, रूम बुक करवाया, और ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ कमरे में चली गई। शाम 4 बजे के लगभग विशाल होटल से अकेले बाहर निकला, दीदी के घर गया और कपड़े बदले। थोड़ी देर बार विशाल होटल आया और वहां कमरे में गया और 10 मिनट बाद बाहर निकल गया। 20 मिनट बाद वाणी को देखने के लिए फिर होटल पहुंचा और लगभग 6 बजे वहां से निकल गया। इसके बाद होटल के कमरे में वाणी की और विशाल की डेड बॉडी उरकुरा रेलवे ट्रैक पर मिली।

शादी करना चाहता था युवक

CG Crime : जानकारी के अनुसार विशाल और वाणी एक दूसरे को पहले से जानते थे। वाणी से विशाल शादी करना चाहता था। लेकिन वाणी उसके साथ दोस्त की तरह रहना चाहती थी। घटना दिनांक को विशाल ने उससे शादी की बात कही और साथ चलने के लिए कहा। वाणी के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विशाल ने वाणी का गला दबा दिया। इस दौरान दोनों के बीच काफी संषर्घ भी हुआ। चेहरे और हाथ में भी चोट के निशान मिले हैं।

read more : CG CRIME NEWS : प्रेमी के प्रताड़ना से त्रस्त होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version