Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : बैंककर्मी ने महिला सहकर्मी को पिलाई नशीली कोल्डड्रिंक, फिर न्यूडकर बनाया हवस का शिकार, वायरल किया वीडियो

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की न्यायधानी बिलासपुर (Bilaspur) में एक महिला बैंककर्मी का न्यूड वीडियो (Nude Video) वायरल किया गया है। इस गंदी हरकत को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, ​बल्कि एक बैंककर्मी (Bank Worker) है, जो उस महिला का सहकर्मी भी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सहकर्मी (Colleague) होने के नाते महिला की आरोपी से दोस्ती हो गई थी, इस बात का गलत फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला सहकर्मी के कोल्ड्रड्रिंक में नशीले पदार्थ (Intoxicating Cold Drink) मिलाया और उसे न्यूडकर बेहोशी की हालत में ही अपनी हवस का शिकार (Rape) बनाया, जिसका उसने वीडियो भी बना लिया। इसके बाद से आरोपी बैंककर्मी महिला को ब्लैकमेल (Blackmail) कर रुपयों की डिमांड करने लगा। बात नहीं बनी, तब उसने वीडियो वायरल (Video Viral) कर दिया। पुलिस ने बैंककर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक भी शादीशुदा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

महिलाकर्मी के घर पर वारदात

तोरवा थाना क्षेत्र के सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी राजीव श्रीवास्तव (Rajeev Shrivastava) बैंक में काम करता है। उसके साथ 34 वर्षीय महिला भी बैंक में काम करती हैं। राजीव ने महिला से दोस्ती कर ली। इसके बाद से दोनों आपस में मिलते-जुलते रहे। साल 2020 में महिला के जन्मदिन पर बैंककर्मी युवक उसके घर गया था। तब उसने कोल्डड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में रेप किया। इसके साथ ही उसने वीडियो भी बना लिया।

न्यूड वीडियो को बनाया हथियार

राजीव श्रीवास्तव (Rajeev Shrivastava) और महिला बैंककर्मी दोनों शादीशुदा हैं। महिला का न्यूड वीडियो (Nude Video) बनाने के बाद वह उसे दिखाकर ब्लैकमेल करता रहा। उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relation ) बनाने के साथ ही रुपयों की डिमांड करता था। राजीव ने महिला को डरा-धमका कर दो लाख रुपए वसूल लिया था। महिला का आरोप है कि राजीव वीडियो बनाकर अपनी सारी हदें पार करने लगा। अप्राकृतिक संबंध (Unnatural Sex) बनाने के लिए दबाव डालकर मारपीट करने लगा था।

इंकार पर वायरल किया वीडियो

तंग आकर महिला ने मना किया, तब उसने कुछ दिन पहले महिला की सहेली और उसके पति के मोबाइल में न्यूड वीडियो वायरल कर दिया। महिला ने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। फिर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। TI जेपी गुप्ता ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी राजीव श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: