CG CRIME : बाल संप्रेषण गृह में बालक से यौन शोषण का सनसनीखेज मामला, परिवीक्षा अधिकारी गिरफ्तार

CG CRIME: Sensational case of sexual abuse of a child in a child remand home, probation officer arrested
दुर्ग। जिले के पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पदस्थ परिवीक्षा अधिकारी रामकुमार सूर्यवंशी पर एक अपचारी बालक के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
कोर्ट निरीक्षण में हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, पीड़ित बालक हत्या के एक मामले में पिछले 35 महीनों से संप्रेषण गृह में बंद है। बीते सप्ताह न्यायालय की निरीक्षण टीम जब औचक दौरे पर पहुंची, तब पीड़ित बालक ने टीम के सामने आपबीती बताई।
भाई से मिलाने के नाम पर शोषण
बालक ने बताया कि अधिकारी रामकुमार सूर्यवंशी ने उसे उसके भाई से मिलवाने का झांसा दिया और उसी बहाने उसका यौन शोषण किया। पीड़ित के बयान के बाद टीम ने तत्काल दुर्ग पुलिस को इसकी सूचना दी।
आरोपी अधिकारी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पाॅक्सो एक्ट सहित IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बाल संरक्षण व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और बाल संरक्षण इकाइयों में हड़कंप मच गया है। संप्रेषण गृह की निगरानी व्यवस्था, सुरक्षा मानक और बाल अधिकारों की रक्षा को लेकर अब कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस और न्यायालय की संयुक्त जांच जारी है। मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस का कहना है कि हर पहलू की गहन जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।