CG CRIME: शादी का झांसा देकर नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, FIR दर्ज

Date:

CG CRIME: मध्य प्रदेश के शहडोल से नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए। लेकिन जब युवती ने दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पूरा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र का है। दरअसल, बुढार की रहने वाली युवती वर्तमान में भोपाल में रहकर बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रही है। छात्रा की बुआ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहती है, जहां उसका आना-जाना लगा रहता है। एक बार वह अपनी रिश्तेदार के घर गई थी, जहां बुआ का भांजा भी आया हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

छात्रा और आरोपी के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि युवक उससे मिलने के लिए कई बार भोपाल जाने लगा। मुलाकात प्यार में बदली और युवती को शादी करने का वादा कर उसके साथ कई बार संबंध बनाए। जब शादी की नौबत आई तो युवक आनाकानी करने लगा। जिससे आहत होकर छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई और बुढार थाने पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले रिश्तेदार के खिलाफ धारा 376, 367 (2)n के तहत जीरो में मामला दर्ज कर लिया है। शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर बुढार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी प्रकरण डायरी भोपाल संबंधित थाने में भेज दिया गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related