CG CRIME: बलौदा बाजार। दीपावली त्योहार के दौरान जुआ खेलने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही। राजा देवरी पुलिस ने ग्राम देवगांव स्थित जुआ फड़ में छापा मारते हुए 17 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1 लाख रुपए नकद और 52 पत्ती ताश के पत्ते जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से इलाके में जुआ का अड्डा संचालित कर रहे थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि त्योहारों के दौरान ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।