Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME NEWS : युवक का ट्रेन से अपहरण, भाई ने मुख्यमंत्री से मांगी मदद

CG CRIME NEWS: Youth kidnapped from train, brother seeks help from Chief Minister

बिलासपुर। बिलासपुर के एक युवक की ट्रेन से अपहरण की खबर आ रही है। अब अपहृत युवक के भाई ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के रहने वाले दो भाई बिलासपुर से हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान मेरठ स्टेशन पर पांच युवकों ने छोटे भाई को ट्रेन से जबरन उतार लिया। इस मामले में अपहृत युवक के भाई ने जीआरपी में केस भी दर्ज कराया है।

लेकिन युवक का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई ध्यान पुलिस नहीं दे रही है। जानकारी के मुताबिक गुलशन केवट बिलासपुर से ट्रेन के जरिये हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान “गुलशन केंवट” का गुंडों ने अपहरण कर लिया। इस मामले में युवक के बड़े भाई ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगायी है।

आरोप है कि 4 दिन बाद भी रेलवे पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रहा है। अपहृत युवक के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि मेरठ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर उसके भाई का किडनैप कर लिया गया। 5 बदमाश ने पूरी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी है।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: