CG CRIME NEWS: Sarpanch’s bullying, along with 13 people killed the youth!
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला से एक बड़ी खबर प्रकाश में आया हैं। जहां बीती रात को एक युवक की हत्या हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि, सरपंच की दबंगई के चलते युवक की मौत हो गई हैं। मामला अर्जुनी थाना इलाके का हैं।
दरअसल, बीती रात को अर्जुनी थाना क्षेत्र के बिजनापुरी गांव में पैरावट (धान के पैरा गवाड़) में आग लगाने की बात पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि सरपंच ने 13 लोगों के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीट दिया। पिटाई में युवक बेहोश हो गया, और कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम खिलेश्वर यादव हैं। सरपंच और उनके लोगों द्वारा किया गया। इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल हैं। फ़िलहाल, पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया हैं। और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही हैं।