CG CRIME NEWS: दिल दहला देने वाली घटना, जादू-टोना के शक में पांच लोगों की पिट-पिट कर बेहरमी से की हत्या

Date:

CG CRIME NEWS: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। जहां जादू टोना के शक में परिवार के पांच लोगो की बेहरमी से हत्या कर दी। जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह घटना कोंटा थाना क्षेत्र के एतकल गांव की है

जानकारी के अनुसार, यहां जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60 वर्ष), मौसम बुच्चा (34 वर्ष), मौसम बिरी, करका लच्छी (43 वर्ष) और मौसम अरजो (32) के रूप में हुई है. सभी मृतक ग्राम एतकल के निवासी थे.

वहीं मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सवलम राजेश (21 वर्ष), सवलम हिडमा, कारम सत्यम (35 वर्ष), कुंजाम मुकेश (28 वर्ष), और पोड़ियाम एंका शामिल है. सभी गिरफ्तार आरोपी एतकल गांव के निवासी है. घटना स्थल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. उपरोक्त घटना में शामिल आरोपी पुलिस के कब्जे में है. घटना के संबंध में थाना कोंटा में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related