Home chhattisagrh CG CRIME NEWS: लापता युवक की मिली लाश, मचा हड़कंप

CG CRIME NEWS: लापता युवक की मिली लाश, मचा हड़कंप

0

CG CRIME NEWS: रायपुर। आरंग में एक युवक की लाश मिली है। मंगलवार (12 अगस्त) की सुबह आरंग-राटाकाट रोड पर शराब दुकान जाने वाले नाले के पास झाड़ियों के बीच मिला शव गिरिजा शंकर धीवर (35) का है जो ग्राम भोथली का रहने वाला है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, मृतक रात से गायब था। जिसकी तलाश की जा रही थी। उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने झाड़ियों में लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। आशंका है कि वारदात रात में हुई होगी और बदमाशों ने शव को छिपाने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया।

घटना की खबर मिलते ही आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले में हत्या के सभी एंगल पर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल पर रायपुर एसएसपी सहित आला अधिकारी रवाना हुए है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version