Home chhattisagrh CG Crime News : हफ्तेभर से लापता युवक की नदी में दफन...

CG Crime News : हफ्तेभर से लापता युवक की नदी में दफन मिली लाश, फाइनेंस कंपनी में करता था काम

0

CG Crime News :पिथौरा. हफ्तेभर से लापता निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. नेशनल हाईवे से महज 2 किमी दूर पिलवापाली नदी में युवक की लाश को दफना दिया गया था, जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

CG Crime News: बता दें कि सप्ताहभर पहले पिथौरा थाने में परिजनों ने अमित चौधरी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दो दिन बाद लापता युवक की बाइक जंगल में जली हुई मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस और सायबर सेल की टीम गंभीरता से मामले की जांच कर रही थी.

CG Crime News: थाना प्रभारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया था, जो अमित के लापता होने के कारणों और बाइक जलने की घटना की तह तक जाने के लिए काम कर रहा था. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. बस स्टैंड के पास स्थित होटल के कर्मचारियों व अन्य गवाहों से पूछताछ की. इसके अलावा अमित के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन हिस्ट्री की भी जांच की. जांच के दौरान लापता युवक अमित चौधरी की लाश पिथौरा थाना क्षेत्र के पिलवापाली नदी में रेत में दफन मिली. पुलिस ने दफन लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टीआई उमेश वर्मा ने बताया कि हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

CG Crime News: बता दें कि मृतक अमित चौधरी पिथौरा का निवासी है, जो एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. परिजनों के अनुसार, वह एक मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति था. 25 जुलाई को वह शाम को घर से निकला था, लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि अमित का व्यवहार सामान्य था और उसने कोई ऐसी बात नहीं बताई थी जिससे किसी खतरे की आशंका हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version