CG Crime News : बालोद/डौंडीलोहारा। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आयोजित मड़ई मेले के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब भरे मेले में कांग्रेस पार्षद समेत दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस वारदात में दोनों घायल गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा से छह युवक सोमवार को डौंडीलोहारा मड़ई मेला देखने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवकों का दूसरे गुट से विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 16 के कांग्रेस पार्षद पावेंद्र कोडप्पा और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि घायलों को पेट, गले और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मेले में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, चाकूबाजी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद की असली वजह क्या थी। हू
