chhattisagrhTrending Now

CG CRIME NEWS: बार में बाउंसरों और प्रॉपर्टी डीलर के बीच टेबल हटाने का छोटा सा विवाद मारपीट तक बढ़ा, FIR दर्ज

CG CRIME NEWS: शहर के एक बार में टेबल हटाने पर विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई। बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर की जमकर पिटाई कर दी, पिटाई से घायल युवक ने थाने में एफआईआर कराई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल सिविल लाइन थाना के तंत्रा बार में बीती देर रात बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी। देर रात लगभग 1 बजे टेबल हटाने के विवाद में बार के बाउंसर और सरकंडा के प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बार के बाउंसर ने मिलकर आदित्य तिवारी की पिटाई कर दी।

पार्टी में शामिल लड़के-लड़कियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनसे भी हुज्जत की गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया। बता दें कि शहर में देर रात तक बार चलाए जा रहे हैं। इससे पहले भी तंत्रा बार में दो बार मारपीट की घटना सामने आ चुकी है।

 

Share This: