CG CRIME NEWS: भिलाई फायरिंग मामले में टेंट हाउस संचालक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार…

Date:

CG CRIME NEWS: दुर्ग। भिलाई के कैलाश नगर क्षेत्र में 14 नवम्बर को इवेंट आर्गेनाइज़र विकास प्रजापति पर हुई फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जामुल थाना पुलिस और ACCU की टीम ने इस मामले में टेंट हाउस संचालक समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बिहार के दो आरोपी भी शामिल हैं।

विकास प्रजापति को एक अज्ञात कॉल के जरिए बर्थडे इवेंट के नाम पर ईदगाह के पास बुलाया गया था। इंतजार के दौरान दो बाइक सवार युवक पहुंचे और उन पर आरोप लगाते हुए कहा—”तुमने शिवम साव की हत्या की है”—और पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली विकास के दाहिने कान के पास से होकर निकल गई और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।

विकास की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 109 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दिसंबर 2024 में बैकुंठ धाम निवासी शिवम साव की हत्या के प्रकरण में 5 आरोपियों पर चालान पेश किया गया था, जिसमें विकास प्रजापति भी शामिल था।

पुलिस ने जब शिवम साव के चचेरे भाई करण साव (27) से पूछताछ की तो उसने अपने ही रिश्तेदारों के जरिए बिहार से शूटर बुलाने की बात कबूल की। उसने बताया कि शिवम की हत्या का बदला लेने के लिए उसने उन्हें बाइक, वाहन और मोबाइल सिम उपलब्ध कराया था । इस मामले में पुलिस ने जिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे हैं—

करण साव

उसका छोटा भाई ऋषभ साव

ताऊ संजय साव।

विनय कुमार साव

चाचा संतोष साव

दोस्त सुमीत कुमार शाह

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related