CG CRIME: राजनांदगांव(छत्तीसगढ़ वाच) l डोंगरगांव थाना अंतर्गत ग्राम मारगांव में हुई हत्या का मुख्य आरोपी महेश सिन्हा (48) पिता बिलास राम सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पुराने विवाद और मीटिंग में दंडित किए जाने की रंजिश में मृतक अंगेश्वर साहू पर धारदार हथियार से हमला किया था। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 355/2025, धारा 103 (1) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
डोंगरगांव थाना निरीक्षक कृष्णा पाटले के अनुसार बीते दिवस ग्राम मारगांव के राधे सतनामी के कुएं में एक शव तैरता हुआ मिला। मृतक के सिर में चोट के निशान देखकर पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद थाना डोंगरगांव की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का मर्ग पंचनामा कियाऔर शिनाक्ति मे मृतक अंगेश्वर साहू निवासी मारगाव के रूप मे हुई lविवेचना में आरोपी महेश सिन्हा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि नवरात्रि के समय उसने लक्ष्मी माता की पादुका बनाकर गांव वालों को भ्रमित किया था। इस पर मृतक अंगेश्वर साहू के कारण उसे गांव में आर्थिक दंड दिया गया था। इसका कारण वह अगेश्वर को मानता था इसके कारण और पुरानी रंजिस के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से मृतक की हत्या कर दी।
