Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : लिव-इन पार्टनर ने गर्भपात के लिए दी दवा, युवती की मौत

CG CRIME: Live-in partner gave medicine for abortion, girl died

रायपुर। लिव इन में रह रही युवती की गर्भपात के दौरान मौत हो गयी। मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा के बतौली का है। जानकारी के मुताबिक युवती और आरोपी युवक का प्रेम संबंध था, दोनों लिव-इन में थे। शारीरिक संबंध बना तो युवती प्रेग्नेंट हो गयी। जिसके बाद युवक ने उसे अबॉर्शन की दवाई खिला दी।

युवती का गर्भपात हो गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना एक महीने पहले की है। जांच के बाद जब पूरा खुलासा हुआ तो गुरुवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक युवती का प्रेम संबंध रायगढ़ जिले के कापू निवासी युवक राजकुमार चौहान के साथ था। युवती कुछ दिनों तक युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में भी रही। इस दौरान गर्भवती हो गई। 4 दिनों बाद युवती वापस घर पहुंची तो उसके पैरों में सूजन थी और उसकी हालत ठीक नहीं थी। पूछताछ में उसने परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी।

परिजनों ने उसे बतौली अस्पताल में दाखिल किया। बतौली CHC में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। 12 अक्टूबर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इसके बाद 15 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच के बाद अब प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: