CG Crime: गुजरात के व्यवसायी से 89 करोड़ की ठगी, दो आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

CG Crime: भिलाई। कोक एक्सपोर्ट के नाम पर गुजरात के गांधीधाम के व्यवसायी से 89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले नेहरू नगर भिलाई निवासी दो आरोपियों को गुजरात पुलिस ने छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरूद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल बताए गए हैं, जबकि इस मामले में संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अब भी फरार हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपियों पर न केवल गुजरात बल्कि अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता में भी करीब 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप दर्ज हैं। गुजरात पुलिस ने दोनों आरोपियों को 18 सितंबर की सुबह कुरूद सिविल कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड हासिल किया और इसके बाद उन्हें गुजरात ले जाया गया।
शिकायत और मामला दर्ज गुजरात पुलिस व प्रार्थी गांधीधाम निवासी पवन मोर ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर कोक एक्सपोर्ट के नाम पर निवेश का झांसा देकर 89 करोड़ रुपये की ठगी की। पीड़ित व्यवसायी ने 8 फरवरी 2025 को गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। गुजरात पुलिस ने लंबे समय से इनकी तलाश जारी रखी थी। पहले जानकारी मिली थी कि आरोपी अपने नेहरू नगर भिलाई स्थित घर में छिपे हुए हैं। पुलिस वहां पहुंची, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। बाद में पुख्ता सूचना पर पता चला कि संजय और सचिन अग्रवाल कुरूद में अपने रिश्तेदार के घर शरण लिए हुए हैं।
कुरूद से गिरफ्तारी 17 सितंबर की रात गुजरात पुलिस की टीम धमतरी जिले के कुरूद पहुंची और आरोपियों के रिश्तेदार के घर पर दबिश दी। यहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 18 सितंबर की सुबह दोनों आरोपियों को सिविल कोर्ट कुरूद में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया और फिर गुजरात ले जाया गया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि आरोपियों को कुरूद में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी में लगातार देरी हो रही थी। इस मामले को लेकर कुरूद नगर व आसपास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।
फरार आरोपी और कंपनी का नेटवर्क प्रार्थी पवन मोर ने बताया कि संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। चारों आरोपी मिलकर विमला रिसोर्सेज एफजेडई कंपनी शारजाह का संचालन करते थे। कंपनी के नाम पर बड़े पैमाने पर निवेश और एक्सपोर्ट का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का खेल रचा गया। गुजरात पुलिस के मुताबिक, इस नेटवर्क ने अलग-अलग राज्यों और शहरों में कारोबारियों से अरबों रुपये का गबन किया है। अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता में भी इन पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।