CG CRIME : खाना बनाने की बात पर विवाद बना मौत की वजह, ससुर ने बहू पर पीढ़ा से किया हमला, इलाज के दौरान मौत, डर से खुद ने भी कर ली आत्महत्या

Date:

CG CRIME: Dispute over cooking became the cause of death, father-in-law attacked daughter-in-law with a stick, she died during treatment, out of fear he also committed suicide

जगदलपुर, 16 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र के मावलीगुड़ा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खाने को लेकर हुए विवाद में एक ससुर ने अपनी बहू पर पीढ़ा से हमला कर दिया, जिससे बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बहू की मौत की खबर मिलते ही ससुर ने डर के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मावलीगुड़ा निवासी गोदावरी नाग का अपनी बहू प्रफुल्ल देवी के साथ खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर ससुर ने पीढ़ा (लकड़ी का पटिया) से बहू पर हमला कर दिया। बहू को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज (मेकाज) में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और उसकी मौत हो गई।

बहू की मौत के बाद ससुर ने भी की खुदकुशी

प्रफुल्ल देवी की मौत की सूचना जैसे ही ससुर को मिली, वह बुरी तरह डर गया और आत्मग्लानि में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ ही घंटों में एक ही परिवार से दो लोगों की मौत हो गई, जिससे गांव और परिवार में शोक की लहर फैल गई।

दो मासूमों से छिन गया माँ का साया

प्रफुल्ल देवी की मौत के साथ ही दो छोटे बच्चों के सिर से माँ का साया उठ गया। अब पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने इस पारिवारिक विवाद को लेकर बयान दर्ज किए हैं और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। यह घटना सामाजिक ताने-बाने और घरेलू संवाद की कमी के खतरनाक नतीजों को उजागर करती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...