Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : जमानत पर चल रहा बदमाश गिरफ्तार, आरक्षक को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का मामला

CG CRIME: Criminal out on bail arrested, case of threatening a constable with a pistol

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है, जो हाल ही में एक आरक्षक को धमकाने और हथियार लेकर घूमने के मामले में संलिप्त पाया गया था। हत्या का आरोपी रंजन गर्ग इस समय सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ आरक्षक रवि शर्मा बिलासपुर में अपने दोस्त की कार लौटाने के लिए आया था। देवरीखुर्द चौक के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहे रवि शर्मा पर रंजन गर्ग ने अचानक हमला किया। शराब के नशे में धुत रंजन ने पर पिस्तौल तान दी। आरक्षक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए रंजन को बातचीत में उलझाए रखा। बाद में रंजन वहां से चला गया, और आरक्षक ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई।

अगले ही दिन तोरवा पुलिस ने उसे देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड इलाके में घूमते हुए पाया। उसकी तलाशी लेने पर पैंट की जेब से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ। गर्ग के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: