Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : भिलाई में गौ-मांस विवाद, युवक ने की खुदकुशी, बजरंग दल पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

CG CRIME: Cow-meat dispute in Bhilai, youth commits suicide, blames Bajrang Dal, police engaged in investigation

भिलाई। रायपुर के बाद भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत फरीदनगर क्षेत्र में गौ-मांस मिलने का मामला सामने आया है। बजरंग दल के विरोध के बाद 22 वर्षीय युवक लोकेश सोनी ने डर के मारे खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि बजरंग दल के विरोध के चलते लोकेश ने यह कदम उठाया।

क्या है मामला? –

फरीदनगर में हड्डी गोदाम के पास तीन घरों में गौ-मांस मिलने की जानकारी बजरंग दल को मिली। रविवार दोपहर बजरंग दल के सदस्य ग्राहक बनकर शिव मंदिर के पास पहुंचे और गौ-मांस खरीदा। इसके बाद उन्होंने विरोध शुरू किया।

युवक ने लगाई फांसी –

फरीद नगर निवासी संतोषी सोनी ने बताया कि उनके जेठ का बेटा लोकेश सोनी गौ-मांस लेकर आया था। बजरंग दल के विरोध से डरकर लोकेश ने खुद को घर में बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बजरंग दल का पक्ष –

बजरंग दल के सदस्यों का आरोप है कि शिव मंदिर के पास गौ-मांस काटा और बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने विरोध किया और सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी –

सुपेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। युवक की खुदकुशी और गौ-मांस के मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश –

गौ-मांस विवाद और युवक की मौत से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। परिजनों और क्षेत्रवासियों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Share This: