CG CRIME : दो युवकों के मौत का मामला सुलझा, विधवा महिला और प्रेमी गिरफ्तार

Date:

CG CRIME: Case of death of two youths solved, widow woman and lover arrested

रायपुर। जांजगीर चांपा के ग्राम बुडगाहन में शराब पीने से हुई दो युवकों की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में विधवा महिला रजनी शांडिल्य और उसके प्रेमी बसंत आदित्य को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने अपने पूर्व प्रेमी रूपेश सांडे को रास्ते से हटाने के लिए शराब में जहर मिलाकर हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस जांच में पता चला कि रजनी शांडिल्य का रूपेश सांडे से अवैध संबंध था, लेकिन रूपेश उसके साथ मारपीट करता था। इसी से तंग आकर रजनी ने अपने नए प्रेमी बसंत आदित्य के साथ मिलकर रूपेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

रजनी ने ऑनलाइन सुहागा मंगाया और उसे शराब में मिलाकर रूपेश को पिला दिया। रूपेश के साथ उसका दोस्त शिवा बंजारे भी शराब पीने से मर गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related