CG CRIME BREAKING : ढाई साल के मासूम बच्चे की गला रेतकर हत्या, अब मिली मां की लाश

Date:

CG CRIME BREAKING: Two and a half year old innocent child murdered by slitting his throat, now mother’s body found

कोरबा। कोरबा जिला में ढाई साल के मासूम बच्चे की गला रेतकर हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। हत्या के बाद से लापता उसकी मां की लाश आज पुलिस ने ग्राम ढेलवाडीह के पास स्थित जंगल से फांसी के फंदे से बरामद की है। बताया जा रहा है कि महिला की लाश सड़ गयी है। लापता मां की लाश मिलने के बाद अब पुलिस आशंका जता रही है कि महिला ने अपने बच्चे की हत्या करने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली होगी। वहीं पुलिस को ये भी शक था कि बच्चे की हत्या के बाद मां की भी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया गया होगा। इससे पहले पुलिस को ये भी शक था कि बच्चे की हत्या के बाद बदमाशों ने मां की भी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया गया होगा।

गौरतलब है कि सिविल लाइन थानांतर्गत खरमोरा स्थित नर्सरी से एक ढाई साल के बच्चे की लाश पुलिस ने बुधवार को बरामद किया था। बच्चे का गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या किये जाने की पुष्टि पुलिस ने की थी। पुलिस की तफ्तीश में मृत बच्चे की पहचान दादर निवासी शिवा चौहान पिता गणेश चौहान के रूप में किया गया था। इसके बाद जब पुलिस ने आपसास के सीसीटीवी फूटेज खंगालना शुरू किया तो पता चला कि घटना के दिन ममता चौहान अपने बेटे के साथ कही जा रही थी। वहीं बच्चे का पिता बीमार होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती था। ऐसे में पुलिस को शक था कि बच्चे की हत्या के बाद बदमाशों ने मां की भी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया गया होगा, या फिर बच्चे की हत्या के बाद मां कही किसी के चली गयी होगी।

पुलिस अभी इस केस में तफ्तीश कर लापता ममता चैहान का पता लगा ही रही थी, तभी आज सुबह पुलिस को ढेलवाडीह गांव के पास स्थित मानिकपुर खदान की डंपिग साइड की नर्सरी में लाश मिलने की खबर मिली। मानिकपुर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो फांसी के फंदे पर लटक रही लाश की पहचान लापता ममता चैहान के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे की लाश जिस नर्सरी में मिली थी, उस स्थान से ये घटनास्थल करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर है। वहीं लाश तीन से चार दिन पुरानी होने के कारण सड़ चुकी है। बच्चे की हत्या के बाद अब मां की लाश फांसी के फंदे पर मिलने से पुलिस की जांच में नया मोड़ आ गया है।

पहले पुलिस जिस लापता मां पर हत्या की आशंका जता रही थी, अब पुलिस को संदेह है कि आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से परेशान होने के कारण इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस अंदेशा जता रही है कि मृतिका का पति रोजी-मजदूरी करता है, आर्थिक रूप से परिवार के कमजोर होने के साथ ही पति के बीमार होने के कारण महिला काफी परेशान होगी। जिसके कारण उसने बच्चे की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली होगी। फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे घटनाक्रम को संदेह के नजर से ही देख रही है। पुलिस बच्चे की हत्या और फिर मां के द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related