Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : युवक का कंकाल मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

CG CRIME BREAKING: Shock after the skeleton of a young man was found, police started investigation.

रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में आबकारी भवन के पीछे एक युवक का कंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गोपी यादव के रूप में हुई है, जो पिछले एक महीने से लापता था।

पुलिस ने एक फांसी का फंदा भी बरामद किया है और आशंका जताई है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी, लेकिन हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या की आशंका के आधार पर दर्ज किया है, लेकिन अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है।

Share This: