Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : घर में घुसकर SECL कर्मी की हत्या, मांगा पानी, फिर ..

CG CRIME BREAKING: SECL worker was killed by entering the house, asked for water, then ..

कोरबा। कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है। देर रात घर से घुसकर SECL कर्मी को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना एसईसीएल गेवरा के उर्जा नगर की है। खबर है कि ऊर्जा नगर के मकान नंबर सात में बीती रात लगभग दो बजे अज्ञात व्यक्तियों ने जगजीवन रात्रे नाम के SECL कर्मचारी के घर में घुसे और फिर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आपको बता दें कि जगजीवन एसईसीएल गेवरा में केटेगरी-1 के पद पर कार्यरत था। घटना के वक्त पत्नी भी घर में ही मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक रात करीब दो बजे कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो जगजीवन ने दरवाजा खोला। जिसके बाद अपराधियों से जगजीवन ने बात की। इसी दौरान जगजीवन जब पानी का बोतल लेकर आया तो रूम के अंदर घुस कर धारदार हथियार से अपराधियों ने वार किया।

घटना के बाद पत्नी ने डरकर अपने दोनों बच्चों को लेकर कमरे में खुद को बंद कर लिया। पुलिस अंधे कत्ल के इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि इस घटना में कुछ करीबियों का हाथ है। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: