Home Trending Now CG CRIME BREAKING : 14 साल के नाबालिग को पेट्रोल डालकर जिंदा...

CG CRIME BREAKING : 14 साल के नाबालिग को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

0

CG CRIME BREAKING: Attempt to burn a 14 year old minor alive by pouring petrol on him

गोरेला पेण्ड्रा मरवाही। गोरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा में 14 साल के नाबालिग बच्चे को तीन आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने पीड़ित नाबालिग को इलाज के लिए पेण्ड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।सूचना मिलने पर पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

घटना पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के दुबटिया तिराहे का है।पीड़ित नाबालिग का नाम ओमप्रकाश भरिया है।पीड़ित ने बताया, “सोमवार की शाम दुबटिया के एक होटल में बैठा हुआ था। तभी वहां पेण्ड्रा निवासी अंशु, छपरा टोला निवासी जोलु भरिया, दुबटिया निवासी लाला कश्यप उसके पास आए और उसे जबरदस्ती अपने साथ पास के राइस मिल में ले गए।

वहां उसके ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा दिया। आग पर काबू पाने तक वह काफी झुलस गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version