CG CRIME: दुर्ग। भिलाई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीबीए की एक छात्रा की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने दीपक ठाकुर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और करीब 9 लाख 50 हजार रुपये की अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप हैं। पीड़िता निजी महाविद्यालय में बीबीए की छात्रा है। पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात दीपक ठाकुर से हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद दोनों नियमित रूप से फोन पर बातचीत करने लगे।
आरोप है कि दीपक ठाकुर ने छात्रा को भिलाई स्थित होटल लैंडमार्क में मिलने बुलाया, जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। इस दौरान आरोपी ने घटना का वीडियो भी बना लिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने बनाए गए वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल किया। कई बार दुष्कर्म करने के बाद जब भी छात्रा ने विरोध किया, आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।
ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपी ने पीड़िता से कुल 9 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए। लंबे समय तक मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद छात्रा ने हिम्मत जुटाकर स्मृति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्मृति नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
