CG CRIME: दंतेश्वरी मंदिर के बाद फिर जगदलपुर में बड़ी चोरी, चोरों ने घर से पार किये 16 लाख का माल

Date:

CG CRIME: जगदलपुर। दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब जगदलपुर शहर में एक बार फिर लाखों की चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र की सन सिटी कॉलोनी में सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने महज तीन घंटे के भीतर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सन सिटी कॉलोनी निवासी फुटवियर व्यापारी सुरेश मठानी गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने परिवार के साथ बहू की डिलीवरी के लिए डिमरापाल अस्पताल गए थे। रात करीब 10 बजे जब वे घर लौटे, तो देखा कि घर की अलमारियां टूटी हुई थीं और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी सहित करीब 15 से 16 लाख रुपये का माल ले उड़े हैं।

बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के पीछे से प्रवेश किया, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि वारदात पूरी रेकी और योजना के साथ की गई। सवाल यह भी उठ रहा है कि चोर को कैसे पता था कि परिवार कितनी देर के लिए घर से बाहर रहेगा। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ में धारदार हथियार भी नजर आ रहा है।

गौर करने वाली बात यह है कि बीते पांच दिनों में कोतवाली थाना क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक सिर्फ सीसीटीवी फुटेज ही लगे हैं, आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर है। अब एक बार फिर लाखों की चोरी के बाद भी पुलिस के पास फुटेज के अलावा कोई ठोस सुराग नहीं है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की बात कही जा रही है। हालांकि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस पेट्रोलिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिनदहाड़े या शाम के वक्त घरों में हो रही इन वारदातों से आम लोग दहशत में हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इन बेखौफ चोरों तक पहुंच पाती है और शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पाती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related