CG CRIME: दर्जनभर युवकों ने मिलकर एक लड़के को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूसे

CG CRIME: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्जनभर युवकों ने मिलकर एक लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी. बड़ी संख्या में युवकों ने इकट्ठे होकर इरादतन एक लड़के को दौड़ा दौड़ा कर लात-घूसों और डंडों से जमकर पीटा है.
CG CRIME: जानकारी के मुताबिक, यह घटना कृष्ण जन्माष्टमी के विसर्जन कार्यक्रम के दौरान हुई. किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दर्जनभर युवक एक युवक को जमीन पर पटककर लात-घूंसों और डंडों से पिटाई कर रहे हैं.