CG CRIME: लोन की वसूली कर कंपनी में जमा नहीं किए 14 लाख रूपये, तीन कर्मचारी गिरफ्तार

Date:

CG CRIME: राजनांदगाव (छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो )lएमएम एसी जिला के थाना मोहला पुलिस ने भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी के तीन कर्मचारियों को करीब 14 लाख रूपये की वित्तीय हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला समूह के हितग्राहियों से लोन की रकम वसूल तो कर ली, लेकिन कंपनी में जमा नहीं की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक एमएमएसी वाईपी सिंह ने बताया कि भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी के यूनिट मैनेजर हर्बल उम्बरकर की रिपोर्ट पर कलेक्टिंग एजेंट क्रमशः युवराज देवहारे, अभिषेक नाथ योगी और मोनेश अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ये तीनों कंपनी में लोन वितरण और वसूली का काम करते थे। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 85 हितग्राहियों से 14,19,558 रूपये की वसूली की राशि कंपनी खाते में जमा नहीं की और धोखाधड़ी की।

मामले में थाना मोहला में अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 420, 409, 34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया गया।

मोहला थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा की अगुवाई मे पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों युवराज देवहारे (23 वर्ष, ग्राम साल्हे, थाना डोंगरगांव), अभिषेक नाथ योगी (23 वर्ष, ग्राम गेंदाटोला, थाना मोहला) और मोनेश अहिरवार (22 वर्ष, ग्राम मुढ़िया मोहारा, चौकी मोहारा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 11 नवंबर को उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...