
CG CRIME: 14 arrested for killing cow and cooking meat
जशपुरनगर। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहराखार में गौहत्या कर मांस का बंटवारा कर मांस पकाने वाले 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गाय का मांस, हथियार और बर्तन जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को थाना नारायणपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेहराखार में आरोपी अशविन कुजूर के घर में गौ-वंश को क्रूरतापूर्वक काटकर खाने के लिए मांस बना रहे हैं।
इस सूचना पर थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी तत्काल पुलिस टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवाना हुए।
टीम द्वारा आरोपी अशविन कुजूर के घर पहुंचकर देखे, यहां पर रोहित कुजूर, संजय कुजूर, अशविन कुजूर, अनुरंजन कुजूर, दीप कुमार तिर्की, बरथोलुयिस लकड़ा, प्रकाश तिर्की, पोलडेक लकड़ा, रानू कूजूर, अजमेस लकड़ा, संदीप कुजूर, तेलेस्फोर कुजूर, नवीन मिंज, आषीष टोप्पो सभी मौके पर मिले। वे गौवंश को धारदार हथियार से काटकर उसके अवशेष को एक बोरे में रखे थे एवं 5-5 किलो का मांस दो अलग-अलग कड़ाही में तैयार कर रखे हुये थे, तथा कुछ लोग खा रहे थे। उनके बगल में एक टांगी, 2 बैठी मिला, जिसे पुलिस ने जब्त किया।
उक्त आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 10 किलो गौ-मांस, टांगी, 2 बैठी, सफेद प्लास्टिक बोरा में गौ-वंश का अवशेष को जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।