CG CRIME: छोटा सा सवाल ना गवारा युवक को, गुस्से में युवक ने टांगी से महिला के सिर पर वार कर की हत्या

Date:

CG CRIME: सीतापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम वंदना में खेत में घास काटने गई महिला की ग्रामीण ने हत्या कर दी। आरोपित ने अपने पास रखे टांगी से महिला के सिर पर वार कर दिया था।पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम हाथ में टांगी लेकर जाने का कारण पूछने से आरोपित नाराज हो गया था। जानकारी अनुसार ग्राम वंदना हाईस्कूल के समीप रहने वाली कांति पैकरा (35) शुक्रवार शाम चार बजे अपने खेत में घास काटने गई थी। शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी। अंधेरा होने पर पति सुकरित उसे खोजने खेत की ओर गया। उसने टार्च जलाकर देखा तो महिला का शव दिखा।खेत के मेड़ पर महिला का शव पड़ा हुआ था। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। सूचना पर गांववाले भी तत्काल घटनास्थल पहुंच गए। रात में ही सीतापुर पुलिस की टीम ने घटनास्थल से शव को उठवा कर सीतापुर मोर्चरी में रखवा दिया।

CG CRIME: प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। रात में ही पुलिस ने जांच शुरू की। संदेही के रुप में गांव के ही पंचुराम का नाम सामने आया था। शाम को वह खेत की ओर दिखा था। रात में ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने महिला की हत्या की स्वीकारोक्ति कर ली। जांच में पता चला कि आरोपित पंचुराम मांझी (55) खेत के नजदीक से टांगी लेकर लकड़ी काटने जंगल की ओर जा रहा था। जंगल जाने के दौरान वह महिला के खेत के पास से होकर गुजर रहा था। तभी उसके हाथ मे टांगी देख महिला तेज आवाज में उससे पूछताछ करने लगी। यह बात पंचुराम को नागवार गुजरी और उसने टांगी से महिला के सिर पर हमला कर दिया।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पंचुराम मांझी को हत्या में प्रयुक्त टांगी समेत गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...