chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG CONVERSION ACTION : धर्मांतरण पर सबसे बड़ी कार्रवाई, अवैध चर्च जमींदोज

CG CONVERSION ACTION : Biggest action against conversion, illegal church demolished

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सकरी तहसील के भरनी गांव में प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी धर्मांतरण विरोधी कार्रवाई की है। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए एक चर्च को रविवार को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, इस चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में लंबे समय से गुपचुप तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यहां अब तक 50 से ज्यादा ग्रामीण धर्म बदल चुके थे। हिंदू संगठनों और ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेश पर तहसीलदार राहुल शर्मा ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई की।

गांव वालों ने बताया कि पिछले महीने जब हिंदू संगठन यहां पहुंचे थे तो 30-40 महिलाएं और बच्चों को धर्मांतरण के लिए उकसाया जा रहा था। उन्हें अंधविश्वास का हवाला देकर कहा जा रहा था कि प्रार्थना करने से घर की समस्याएं दूर होंगी और भूत-प्रेत की बाधाएं खत्म हो जाएंगी।

ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की आपत्ति के बाद नोटिस जारी हुआ, लेकिन चर्च नहीं हटाया गया। इसके बाद ग्राम सभा के प्रस्ताव और प्रशासनिक जांच के बाद बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया।

कार्रवाई के दौरान हंगामे की स्थिति भी बनी। खास बात यह रही कि जब चर्च गिराया जा रहा था, तब गांव के कुछ धर्मांतरित बच्चे बाइबिल लेकर खड़े हो गए और विरोध में प्रार्थना करने लगे।

यह कार्रवाई प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

 

 

 

 

Share This: