CG CONTROVERSY IN CENTRAL UNIVERSITY : सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्रों के विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस पर मारपीट का आरोप
CG CONTROVERSY IN CENTRAL UNIVERSITY: The dispute between B.Tech students of Central University reached its peak, police accused of assault
बिलासपुर। न्यायधानी स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्रों के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कोनी थाना क्षेत्र में छात्रों के एक समूह ने घर के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। हंगामे की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित छात्र ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।
एसपी ऑफिस पहुंचे छात्र
घटना के बाद पीड़ित छात्र ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों और हंगामा करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्रों और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई।
छात्रों में नाराजगी, कार्रवाई की मांग
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि शिकायत दर्ज कराने गए छात्र को पुलिस ने ही मारपीट का शिकार बनाया। इस घटना से छात्रों में आक्रोश है। पीड़ित ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों और घटना में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पुलिस का बयान जल्द
मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन विवाद के बढ़ते तनाव को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिलाया है।
अधिकारियों पर दबाव
छात्रों के आरोपों और घटना के कारण पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का दबाव है। छात्रों और परिजनों की नजरें अब प्रशासनिक कदमों पर टिकी हैं।