CG Constable Suspended News: एसपी ने की आरक्षक पर निलंबन की कार्रवाई, नशे में धुत होकर ड्यूटी करना पड़ा भारी

CG Constable Suspended News: मुंगेली. जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए नजर आए एक आरक्षक का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली एसपी भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने आरक्षक रोशन कुमार पहाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
पुलिस की वर्दी को किया शर्मसार
CG Constable Suspended News: आरक्षक रोशन पहाड़ी का वारयल हुआ वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शनिवार को वीडियो सामने आया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होना शुरू हो गया. वायरल वीडियो में आरक्षक शराब भट्टी के पास नशे की हालत में लड़खड़ाते और गिरते हुए दिखाई दे रहा था. इस शर्मनाक हरकत से न केवल वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंची बल्कि आम नागरिकों में पुलिस की छवि भी धूमिल हुई. स्थानीय लोगों ने नशे में धुत्त आरक्षक को सहारा देकर वहां से हटाया, जबकि आसपास मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही यह मामला जिला पुलिस प्रशासन तक भी पहुंच गया.
READ MORE: – CG NEWS : भट्टी के पास लड़खड़ाते नजर आया नशे में धुत्त आरक्षक, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
एक्शन में एसपी, निलंबन के साथ जांच के आदेश
CG Constable Suspended News: जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि “ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की अनुशासनहीनता और नशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार थाना और चौकियों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान नशा न करने की सख्त हिदायत दे रहे थे. इसके बावजूद इस तरह की हरकत से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है.