Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG CONGRESS vs ED : रायपुर में ईडी के समन से कांग्रेस में हड़कंप, सुकमा-कोंटा राजीव भवन निर्माण पर जवाब आज

CG CONGRESS vs ED: Stir in Congress due to ED summons in Raipur, reply today on Sukma-Konta Rajiv Bhawan construction

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा समन भेजे जाने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल मच गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने हाल ही में बैठक आयोजित कर ED के सवालों के जवाब तैयार किए। आज 27 फरवरी को कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय को अपना जवाब सौंपेगी।

क्या है पूरा मामला?

ईडी ने कांग्रेस से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी मांगी है। इस संदर्भ में कांग्रेस ने विस्तृत जवाब तैयार कर लिया है और आज इसे ईडी को सौंपा जाएगा।

ईडी ने मांगी ये चार प्रमुख जानकारियां:

फंडिंग : सुकमा और कोंटा में कांग्रेस कार्यालय के निर्माण के लिए पैसा कहां से आया?

निर्माण की शुरुआत : इस भवन का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया?

ठेकेदार : इसका निर्माण किस ठेकेदार ने किया?

वित्तीय ब्योरा : पूरे प्रोजेक्ट से संबंधित वित्तीय लेन-देन का विवरण क्या है?

ईडी के समन के बाद कांग्रेस की बैठक

प्रवर्तन निदेशालय की चार सदस्यीय टीम ने 25 फरवरी को रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पहुंचकर संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा था। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसमें ईडी को दिए जाने वाले जवाबों पर विस्तार से चर्चा की गई।

शराब घोटाले से जुड़ा मामला?

ईडी की जांच छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से भी जुड़ी हुई है। इस मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा सहित कई लोगों से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। ईडी का मानना है कि कांग्रेस के इन कार्यालयों के निर्माण में शराब घोटाले से जुड़े पैसों का इस्तेमाल हुआ हो सकता है। इसी संदर्भ में ईडी ने विस्तृत जानकारी मांगी है।

आज ईडी को सौंपा जाएगा जवाब

कांग्रेस आज प्रवर्तन निदेशालय को सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी सौंपेगी। इस दौरान पार्टी सुकमा और कोंटा कांग्रेस कार्यालय की भूमि खरीद, निर्माण की शुरुआत, निर्माण पर हुए खर्च, ठेकेदार की जानकारी और फंडिंग के स्रोतों को स्पष्ट करेगी।

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस हमलावर रुख अपना रही है, जबकि बीजेपी इसे एक बड़ी कार्रवाई मान रही है। देखना होगा कि ईडी को दिए गए जवाबों के बाद इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: