CG CONGRESS : कांग्रेस में बदलाव के संकेत, खतरे में दीपक बैज की कुर्सी, जानिए भूपेश बघेल क्या बोले …

CG CONGRESS: Signs of change in Congress, Deepak Baij’s chair in danger, know what Bhupesh Baghel said…
रायपुर। विधानसभा, लोकसभा और अब नगरीय निकाय चुनाव में हार की हैट्रिक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की कुर्सी खतरे में है और जल्द ही नए अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।
इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया दी। जब उनसे नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हाईकमान का विषय है। अगर मुझसे सलाह ली जाती है, तो मैं अपनी राय रखूंगा।”
दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से करेंगे चर्चा
राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद भूपेश बघेल अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को वे कांग्रेस महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा, वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त करेंगे।
निकाय चुनाव की हार पर होगी समीक्षा
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस पर बघेल ने कहा कि वे इस मामले में अपनी बात पार्टी के अंदर रखेंगे। कांग्रेस की लगातार चुनावी हार से संगठन में बदलाव की संभावना तेज हो गई है, जिससे प्रदेश कांग्रेस में हलचल मची हुई है।