Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG CONGRESS LIST : तीसरी सूची में 7 प्रत्याशियों को कांग्रेस ने दिया टिकट ..

CG CONGRESS LIST: Congress gave tickets to 7 candidates in the third list..

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ ही सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं। कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को अपनी पहली सूची जारी की थी और 18 अक्टूबर की देर रात अपनी दूसरी सूची जारी की थी। इसी के साथ ही कांग्रेस ने अपने बचे हुए सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है।

7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की –

बैकुंठपुर -अंबिका सिंहदेव

सरायपाली – चतुरी नंद

महासमुंद – रश्मि चंद्राकर

कसडोल – संदीप साहू

रायपुर उत्तर – कुलदीप जुनेजा

सिहावा – अंबिका मरकाम

धमतरी – ओंकार साहू

Share This: