Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG CONGRESS BREAKING : 180 दिनों से मंथन में लगी कांग्रेस, अब और दबाव बढ़ा, आज बड़ी मीटिंग

CG CONGRESS BREAKING: Congress engaged in brainstorming for 180 days, now pressure increases, big meeting today

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की घोषणा भाजपा के 64 प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस नेतृत्व पर दबावबढ़ गया है। लेकिन सर्वविदित है कि कांग्रेस की टिकट नामांकन के अंतिम दिन ही आती है। 6 माह पहले नाम घोषित करने का दावाकरने वाली कांग्रेस बीते 180 दिनों से मंथन ही कर रही। किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही।

इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। जानकारी के अनुसार, सीएम हाउस में आज दोपहर तीनबजे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सीएम भूपेश, डिप्टी सीएम टीएस  सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज, विस अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूचीकभी कभी जारी कर सकती है। अब तक जो नाम तय किए गए हैं, भाजपा की दूसरी सूची देखने के बाद बड़े बदलाव के आसार हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: