Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG CONGRESS BREAKING : प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक कल .. चुनाव प्रत्याशियों की पहली लिस्ट होगी जारी

CG CONGRESS BREAKING : Big meeting of State Congress tomorrow .. First list of election candidates will be released

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो महत्वपूर्ण बैठकें 19 अगस्त को राजीव भवन में आयोजित की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल इन बैठकों को लेंगे। पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की है।

दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा के पर्यवेक्षकों की होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़, चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षक तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यगण भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: