chhattisagrhTrending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG VOTE FRAUD : कांग्रेस का आरोप, भाजपा ने वोट चोरी से छीना छत्तीसगढ़ का जनादेश …

CG VOTE FRAUD : Congress alleges that BJP stole the mandate of Chhattisgarh by stealing votes…

रायपुर। कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतंत्र की लूट और चुनाव आयोग पर मौन दर्शक बने रहने का बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि 2023 विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े के जरिए भाजपा ने सत्ता हासिल की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाताओं के अधिकार छीने गए। कांग्रेस ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया।

छत्तीसगढ़ के आंकड़े

कांग्रेस ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर बेहद मामूली अंतर से भाजपा जीती –

कांकेर – 16 वोट

अंबिकापुर – 94 वोट

पत्थलगांव – 255 वोट

पाली-तनाखार – 714 वोट

भरतपुर-सोनहत – 4919 वोट

इसके अलावा 10 सीटों पर भाजपा को 12,000 से कम वोटों से जीत मिली, जिनमें साजा, केशकाल, कुरूद, चित्रकूट, बिल्हा, बेमेतरा, प्रतापपुर, मुंगेली, मनेंद्रगढ़ और राजिम शामिल हैं।

कांग्रेस का कहना है कि इतने छोटे अंतर पर जीत धांधली के बिना संभव नहीं थी।

वोट चोरी के उदाहरण –

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और परिवार के नाम दो जगह दर्ज

बसना विधायक संपत अग्रवाल और परिवार – नाम अलग-अलग क्षेत्रों में

मृत व्यक्तियों और स्थानांतरित अधिकारियों के नाम हटाए बिना सूची में शामिल

रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद और बलौद में फर्जी वोटिंग और डुप्लीकेट मतदाता

कांग्रेस की मांगें –

मतदाता सूची की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच

नेताओं के डुप्लीकेट नाम पर आपराधिक कार्रवाई

संदेहास्पद नामों का घर-घर सत्यापन

फर्जी वोटिंग में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई

चुनाव आयोग तत्काल कदम उठाए –

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि “वोट चोरी कर सत्ता पाने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। लोकतंत्र पर डाका डालने वालों का पर्दाफाश सड़क से सदन तक होगा।”

नेतृत्व करने वाले नेता – गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, कुलदीप जूनेजा, कन्हैयालाल अग्रवाल, पंकज शर्मा, प्रमोद दुबे और विकास उपाध्याय।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: