CG CONGRESS : कवर्धा में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल, पुलिस अलर्ट पर
CG CONGRESS: Big movement of Congress in Kawardha, many leaders including Bhupesh Baghel participated, police on alert.
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद कांग्रेस पहली बार कवर्धा में बड़ा आंदोलन करने जा रही है। इस आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस विधायक और प्रदेशभर के बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेसी गांधी मैदान में सभा करेंगे और इसके बाद विधायक कार्यालय का घेराव करेंगे।
पुलिस अलर्ट पर, तीन जगहों पर बैरिकेडिंग –
कवर्धा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। विधायक कार्यालय जाने के रास्ते में तीन अलग-अलग जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 800 जवानों को तैनात किया गया है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से हो।
कांग्रेस की मांग –
कांग्रेस लोहारिडीह अग्निकांड हत्या मामला और बिरकोना में हुए कोमल साहू मौत के मामले में सरकार को घेर रही है।
– पीड़ित परिवार को 1-1 करोड़ मुआवजा
– एक सदस्य को सरकारी नौकरी
– मामले की सीबीआई जांच
– गृहमंत्री विजय शर्मा को बर्खास्त करना