रायपुर। श्रमिकों के सम्मान में कलेक्टर और एसपी ने अपने परिवार के साथ बोरे बासी खाकर दिन की शुरुआत की। बोरे बासी खाते हुए अफसरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाने की थी अपील
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर अपने आहार और संस्कृति के गौरव की अनुभूति के लिए देश-विदेश के कोने-कोने में बसे छत्तीसगढ़ के लोग बोरे-बासी खाकर श्रम का सम्मान करने की अपील की थी. मुख्यमंत्री के अपील पर छत्तीसगढ़ के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और युवा पीढ़ी भी बोरे-बासी खाकर देश दुनिया में अपने खानपान, अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और गौरवान्वित किया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हैश टैग #LabourDay2022 , #बोरे-बासी, #borebasi, #cgmodel के माध्यम से अपनी फोटो-वीडियो शेयर की.