chhattisagrhTrending Now

CG Coal Scam: निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया को नहीं मिली राहत, इतने दिन तक बड़ी न्यायिक रिमांड

CG Coal scam: छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को आज EOW ने विशेष कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 18 जून तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है. अब EOW एक बार फिर इन दोनों से पूछताछ करेगी.

बता दें कि दोनों निलंबित अफसर इससे पहले भी EOW रिमांड पर थे. कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से मना कर दिया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. केस की अगली सुनवाई ग्रीष्म कालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी.

 

birthday
Share This: