CG Coal Scam : आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ी, इतने तारीख तक रहेंगे जेल में

CG Coal Scam :पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कोयला घोटाला मामले में सभी आरोपियों की डिमांड 24 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। बुधबार को सभी को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इनकी न्यायिक रिमांड बढ़ा दी। इसके बाद सभी आरोपी 24 अगस्त तक जेल में ही रहेंगे।
CG Coal Scam : मिली जानकारी के अनुसार कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया, IAS रानू साहू, समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाना था।
CG Coal Scam : लेकिन कांग्रेस के विधानसभा घेराव के चलते पुलिस प्रशासन आरोपियों को कोर्ट नहीं ले जा पाया। इसके बाद सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी की न्यायिक हिरासत 24 अगस्त तक बढ़ा दी है।